आदरणीय अधिवक्ता गण, आपसे निवेदन है कृपया बताने की कृपा करे, हमारे पड़ोसी ने मेरे मानसिक रूप से अपाहिज बेटे के खिलाफ झूठा ऐसिड फेकने का केस जिला न्यायालय मे लगाया है, दो साल से मै अपने बेटे को पेशी मे ले जा रही हूँ, पड़ोसी जिसने झूठा केस लगाया है, वो दो साल से डर के मारे न्यायालय मे नही आ रहा है, क्योंकि वो साबित नही कर पाएगा कि उसके शरीर के ऊपर एसिड फेका है, पर मै और मेरा बेटा 2 साल से परेशान हो रहे है, मै ह्रदय रोग की मरीज हूँ, मुझे आने जाने मे और अपने बेटे को ले जाने मे परेशानी होती है। हमारा अधिवक्ता हर पेशी मे मेरे बेटे के हस्ताक्षर करवा देते है, लेकिन न्यायालय मे कोई भी दलील नही दे रहे है। कृपया बताए हम हमारे पड़ोसी के खिलाफ कौन सी कानूनी कार्यवाही कर सकते है, माननीय उच्च न्यायलय मे क्योंकि जिला न्यायालय मे कोई भी कार्यवाही नही हो रही है और न पड़ोसी को न्यायलय मे आने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है, सिर्फ खाली पेशी पर पेशी हो रही है। कृपया कोई कानूनी रास्ता बताए ताकि इस झूठे केस को खारिज किया जा सके और पड़ोसी को झूठा केस लगाने एवं हमे मानसिक रुप से परेशान करने के लिए सजा मिले।धन्यवाद