आदरणीय अधिवक्ता गण,
मेरा नाम सिद्दार्थ है, मेरी उम्र 37 वर्ष है। मेरे स्वर्गिय पिता, सन् 2017 मे बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुए थे, उसके बाद सन् 2019 मे उनकी दुर्घटना मे मृत्यु हो गई। मेरी माता की तबियत खराब रहती है, मेरी माता ह्रदय रोग है, इस वर्ष उनकी ऐनजीयोप्लास्टी हुई है। मेरा एक बड़ा भाई है, वो मानसिक रुप से विकलांग है। मै इन्ही सब वजह से कही प्राइवेट नौकरी नही कर पा रहा हूँ। मै आप लोगो से पूछना चाहता हूँ, क्या मै माननीय उच्च न्यायलय की मदद से बीएसएनएल मे अनुकम्पा नियुक्ति के लिए निवेदन कर सकता हूँ, क्योंकि मेरे पास आय का कोई स्त्तोत्र नही है। मै घर के हालात के वजह से कही दूसरे शहर भी नही जा सकता। पिता की मृत्यु के बाद से घर के हालात और आर्थिक स्थिति दोनो खराब हो गई है, कुछ वर्षो बाद माता को मिलने वाली पेंशन भी आधी हो जाएगी, उसके बाद हमारी आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी। मै चाहता हूँ, अनुकंपा नियुक्ति द्वारा मिली नौकरी से मै अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सकूँ। धन्यवाद।